by
विजय आहूजा
रुद्रपुर (उत्तराखण्ड)
किच्छा के कृपाल आश्रम में बाल सत्संग रजत जयंती बर्ष के अवसर पर एक दिवसीय बाल आध्यात्मिक कैम्प का आयोजन किया गया। बाल सत्संग कैम्प का उदघाटन कृपाल आश्रम के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,सचिव विजय कटारिया,राजेन्द्र चावला, सुषमा लूथरा आदि ने सयुंक्त रूप से किया।

*इस आध्यत्मिक कैम्प में बच्चों को मेडिटेशन के माध्यम से सच्चाई, ईमानदारी,दया तथा करुणा के रास्ते पर चलने पर विशेष जोर दिया गया। अखिल भारतीय बाल सत्संग शिक्षक ट्रेनर राजेन्द्र चावला ने कहा कि ध्यान अभ्यास के माध्यम से बच्चे ना सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की करते है, वरन तनाव रहित जीवन और व्यक्तित्व विकास में भी मेडिटेशन का पूर्ण फायदा मिलता है।*

*जोनल बाल कोर्डिनेटर श्रीमति सुषमा लूथरा ने कहा कि बच्चो में प्रभु प्रदत्त गुणों का खजाना होता है और मिशन बाल सत्संग व आध्यात्मिक केम्पो के माध्यम से बच्चों के इन गुणों को निखारने का काम करते है। यदि बच्चो को बचपन से ही अध्यात्म की शिक्षा प्रदान की जाए तो निसन्देह इन बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आएगा और बड़े होकर यह बच्चे समाज मे बिशिष्ट स्थान प्राप्त करेंगे ।*

*बाल सत्संग कैम्प में मेडिटेशन,पोस्टर बनाओ ,प्रतीक चिह्न बनाओ,कहानी लेखन, कविता पाठ जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों को
पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए