पुष्प रूप धारण कर विद्यार्थियों ने दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश….
अम्बाह (म.प्र.)। ब्राइट कैरियर एकेडमी में चल रहे तीन दिवसीय बसंत उत्सव का आज भव्य रूप में समापन हुआ । समापन के अवसर पर एकेडेमी के विद्यार्थियों ने प्रकृति के विभिन्न रूपों को धारण करते हुए एवं पुष्प की वेशभूषा में सजे धजे बच्चों ने उपस्थित जनों से प्रकृति संरक्षण की अपील की और कहा प्रकृति बचेगी तो जीवन बचेगा, हम बचेंगे ,दुनियाँ बचेगी ।
समापन समारोह का शुभारंभ वर दे वीणावादिनी वर दे वन्दना के साथ श्रैया तोमर और साथियों के द्वारा किया गया। और इसके बाद एक से बढ़कर एक नन्हें-मुन्नें प्री प्राइमरी और प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा मनोहरी प्रस्तुतियां दी गईं । बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत, नाटक,समूह नृत्य आदि के माध्यम से देश प्रेम,भारतीय संस्कृति ,सौहार्द ,भाईचारा और समुन्नत राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने जैसे संदेश दिए ।पूरे कार्यक्रम में सर्वाधिक जोर प्रकृति प्रेम और संरक्षण पर दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर प्रगति शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया और समापन डायरेक्टर डॉ सुधीर आचार्य और साथियों ने मां शारदे की आरती करके किया । मंच संयोजक और सज्जा राहुल गुप्ता, शीतल चतुर्वेदी संगीता तोमर ने की, संयोजन सोनम तोमर आरती जैन ने किया संचालन अरविंद शर्मा ने किया ।