ऑकलैंड में आज खेले गए दूसरे टी 20 क्रिकेट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बीस ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रनों का लक्ष्य रखा, जबाब में भारतीय टीम ने 18.5 ओवरों में सात विकेट शेष रहते हुए ये लक्ष्य प्राप्त कर लिया। क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट लिए उन्हें मैन ऑफ़ दा मैच घोषित किया गया। सीरीज़ का अंतिम मैच दस फरबरी को खेला जायेगा।
