हैमिल्टन। भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी 20 क्रिकेट मैच में आज न्यूज़ीलैण्ड ने भारत को 4 रन से हरा कर 2-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली। न्यूज़ीलैण्ड के कोलिन मुनरो को मैन ऑफ़ दा मैच और टिम सेफर्ट को मैन ऑफ़ दा सीरीज़ का ख़िताब दिया गया।
भारत ने टॉस जीत कर फील्डिंग करने का फैसला किया। न्यूज़ीलैण्ड ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाये ।मुनरो ने शानदार 72 और सेफर्ट ने 43 रनो की पारी खेली ।जबाब में भारतीय टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 208 रन ही बना पायी । भारत की ओरसे विजय शंकर ने सर्वाधिक 43 रन बनाये ।सेंटनर और मिचेल ने दो- दो विकेट लिए।
