Home » देश » ब्राइट कैरियर वार्षिक उत्सव: प्रवाह 2019

ब्राइट कैरियर वार्षिक उत्सव: प्रवाह 2019

अम्बाह(म.प्रदेश)। ब्राइट कैरियर एकेडमी के वार्षिक उत्सव प्रवाह 2019 में एकेडेमी के विद्यार्थियों ने अपनी भाव प्रवण प्रस्तुतियों के माध्यम से जहां समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों पर करारा प्रहार किया और बुद्धिजीवियों को सोचने के लिए विवश किया वही रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति में व्याप्त विभिन्न लोक रंगों का श्रृंगार किया। भरतनाट्यम से प्रारंभ हुआ उत्सव गणेश वंदना के साथ आगे बढ़ा। और शुरुआत में ही समाज में व्याप्त नारी उत्पीड़न पर नुक्कड़ नाटक “एसिड अटैक” की भाव प्रवण प्रस्तुति ने न सिर्फ सबको झकझोर दिया, वल्कि  बेटों को संस्कारित न करने पर और बेटियों पर संस्कार के नाम पर अंकुश लगाने के भेदभाव पर सोचने के लिए विवश किया। चंबल अंचल के वीर सपूतों की देश सेवा में शहादत को प्रस्तुत किया “देखो वीर जवानों” नामक नाटक में ‌। अंधविश्वास रूढ़ियों और टोटकों पर आधारित नाटक’आ छीं…’की प्रस्तुति ने भी सब की आंखें खोल दी . कव्वाली “बहे खून मेरा चमन के लिए” ने शमा बांध दिया। अशिक्षित राजनेताओं पर प्रस्तुत हास्य व्यंग “अंगूठा टेक नेता जी” ने सब को जमकर गुदगुदाया। वहीं पंजाबी भांगड़ा और गुजराती डांडिया देख कर उपस्थित बच्चे भी बल्ले-बल्ले करने लगे।
कार्यक्रम का संचालन कर रही सोनिया तोमर और मोंटी तोमर की शानदार प्रस्तुति ने भी बीच-बीच में श्रोताओं में भरपूर जोश भरने का काम किया। वहीं संगीत मय प्रस्तुति पढ़े लिखे गवार के के माध्यम से प्रबुद्ध और शिक्षित वर्ग की राष्ट्र के प्रति बढ़ती उदासीनता एवं बौद्धिक विलासिता पर प्रहसन खेला गया। बापू तेरे देश में मोनो प्ले के द्वारा सत्य निष्ठा ईमानदारी और कर्तव्य- परायणता के बुझते हैं चिरागों को रेखांकित किया गया। विद्यार्थियों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति को देख कर हर दर्शक की जुबान पर एक ही बात थी वह क्या बात, क्या बात, क्या बात…।
कार्यक्रम में प्राचार्या डॉक्टर प्रगति शर्मा ने विद्यार्थियों के टैलेंट की भरपूर सराहना की । और कहा कि एकेडेमी के कुशल, प्रशिक्षित और ऊर्जावान शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा इन विद्यार्थियों को निखारने का अनुपम प्रयास किया गया है और विद्यार्थियों ने अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन किया है। आभार ज्ञापन एकेडेमी के डायरेक्टर डॉ सुधीर आचार्य ने किया।

Check Also

तीन दिवसीय वसंतोत्सव का समापन..

पुष्प रूप धारण कर विद्यार्थियों ने दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश…. अम्बाह (म.प्र.)। ब्राइट कैरियर …

One comment

  1. Very nice ?????. Excellent effort.
    Liked your site very much?

Leave a Reply to Lipi Gaur Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *